Dr. Ravipal Bharshankar Poems

Hit Title Date Added
1.
भारत; भारत में गैर रखना

'सच को सच और; झठ को झुठ करके जानता,
इंसान वो जो शब्द और; निश: ब्द दोनो जानता.
जिंदगी ये कौनसी; जो जीये जाए मरे,
इंसान वो जो जिंदगी; और मौत दोनो जानता.'
...

2.
स्त्री भृण हत्या

स्त्री- भृण- हत्या
                         
तुम मुझे कहाँ प्यार देते हों
अच्छा हैं जो तुम मुझे, पेट में ही मार देते हों
...

3.
आना जाना ऐसा समा

आना जाना ऐसा समा, मिलना बिछड़ना ऐसा समा
बाग में जब गुल खिला, खिल उठा मन माली का
शाख से जब वो गिरा, मन मेरा रो पडा
...

कविता है हो जाना, कविता है खो जाना
कविता एक दिन नहीं, कविता है रोजाना
कविता तेरा मेरा, एक रूप एक दर्पण
कविता तेरे मेरे, दिल की एक धड़कन
...

एकबार जिंदगी पे, ऐतबार करके देखो
माहौल जिंदगी है, जरा प्यार करके देखो
||धृ||
...

6.
स्त्री मुक्ती

'व्यर्थ तेरी इबादत; व्यर्थ तेरी भक्ती,
बरबाद हो रहीं हैं; तेरी सारी शक्ती.
शिक्षा से हीं होगा तेरा कायाकल्प,
शिक्षा से हीं होगी; स्त्री तेरी मुक्ती'.
...

7.
मै राजा तु राणी

मैं राजा, तु राणी
मैं तेरी दीवानी हूँ
राज में मेरे होगा वही
जो मैं कहूँ
...

8.
साथ साथ तु; आस पास तु

हरेक पल है साथ साथ तु
यही लगे है आस पास तु

तु इक लगाव है
...

9.
प्यारी गुडीया

ऊचु चूचु सोनी चिड़ीया,
ऊलु लूलु प्यारी गुड़ीया
तेरे मन का भेद मै जानू,
जानु जानीया, जानु जानीया
...

10.
मेरी नज़र तेरे लिए

बेकरार है, मेरी नजर,
तेरे लिए
पतंगा मेरा दिल जले
बेशुमार है, दिल में मुहब्बत
...

Close
Error Success