बातों में ज़िक्र मेरा था Poem by Kezia Kezia

बातों में ज़िक्र मेरा था

Rating: 5.0

तस्वीर उसकी थी

लेकिन, तस्वीर में अक्स मेरा था।

शामें उसकी थी

लेकिन, शामों में बसेरा मेरा था।

नींदें उसकी थी

लेकिन, नींदों में सपना मेरा था।

गीत उसका था

लेकिन, गीत में संगीत मेरा था।

कविता उसकी थी

लेकिन, कविता में भाव मेरा था।

डायरी उसकी थी

लेकिन, डायरी में किस्सा मेरा था।

बातें उसकी थी

लेकिन, बातों में ज़िक्र मेरा था।

सुबहें उसकी थी

लेकिन, सुबहों का उजाला मेरा था।

जीवन उसका था

लेकिन, उसके जीवन की आत्मा मैं था।

***

Friday, September 11, 2020
Topic(s) of this poem: emotion,love and life
COMMENTS OF THE POEM
M Asim Nehal 19 September 2020

Aur jo aap na hote toh kuch bhi na hota shayad....... Ek Dil ko choo jane wali nazm...5 Stars..

0 0 Reply
Sharad Bhatia 11 September 2020

बहुत बहुत बेहतरीन कविता एक बहुत बेहतरीन कवयित्री के द्वारा 1000++

0 0 Reply
Varsha M 11 September 2020

Bahut umda ladiyoon ka boonna. Bahut behtareen rachna chalkate hue ehsaas khas. Bahut behtareen rachna. Dhanyawad.

0 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success