Kezia Kezia

Kezia Kezia Poems

ये वक़्त है साहब

हर क्षण बदलता रहता है
...

2.

She has a life like a candle
burning like a candle without thread
without flame
just melting
...

Itinerary is too much crowded
Errant thoughts make it vulnerable
I wish to walk alone
Clumsy flowers on my deathbed smell badly
...

कितनी परतें जिंदगी की

अभी बाकी है उधड़नी
...

वसीयत लिख छोड़ी है,

सारे वादे तुम्हारे नाम कर दिए हैं।
...

मेट्रो में सफ़र करते हुए

रोज़मर्रा की जद्दोजहद झेलते हुए
...

एक दिन

मेरा अहम्,
...

ना मेघों से बरसना

ना नभ से बरसना
...

गर तू दिन है,

और मैं रात।
...

बेवजह सी एक वजह है,

तुम तक ठहर जाने की।
...

धूमिल हो गई
चन्द्रमा की मुस्कान
अकारण ही
जब धरती ने कह दिया था
...

सोचने बैठी तो पाया कि

बात तो बस इतनी सी थी
...

13.

You want eternal peaceful sleep
Because
You fulfilled your insurmountable
DREAM
...

निभाते हैं चरित्र अपने मंच पर

कितने अलग अलग किरदार
...

आ फिर ठहर जायें

उस सुनहरी शाम पर
...

वो अपने सपनों के बचे चारकोल से
हर रोज उसे घिसती थी
चमकाने के लिए
पुराने भांडों की तरह रगड़ती थी
...

तस्वीर उसकी थी

लेकिन, तस्वीर में अक्स मेरा था।
...

एक तुम हो,

जो जाकर आते नहीं।
...

अपने अपने आसमान हैं

अपने अपने अभिमान हैं
...

देखती थी रात को

चाँद तारों के बीच
...

The Best Poem Of Kezia Kezia

ये वक़्त है साहब

ये वक़्त है साहब

हर क्षण बदलता रहता है

वक़्त क्या कहता है

खुद को समेटता रहता है

बेहिसाब अटकलों में फँसकर

आज और कल में खेलता रहता है

ये वक़्त है साहब

हर क्षण बदलता रहता है

किसी को दिखाई नहीं देता

छुपकर सबको देखा करता है

तिनकों से महल को बनाकर

महल को बंजर में बदलता रहता है

ये वक़्त है साहब

हर क्षण बदलता रहता है

देखकर सबको तौलता रहता है

मौन होकर स्वीकृति देता है

ये कहाँ कभी ठहरा है

इसका सब पर पहरा है

ये वक़्त है साहब

हर क्षण बदलता रहता है

ढीठ बड़ा ये गहरा है

सुनता नहीं ये बहरा है

कोई न जाने कैसा इसका चेहरा है

ये वक़्त है साहब

हर क्षण बदलता रहता है

***

Kezia Kezia Comments

Rajnish Manga 20 August 2020

KK is an excellent poet whose topics are diverse with a unique style of expression. Besides love, the poet takes up subjects from live situations of one's life. Like in 'chhayawad' era in Hindi literature, the poet loves experimenting with man's relationship with nature. Thanks and Good Wishes.

0 0 Reply

Kezia Kezia Quotes

Ladder is used to reach at the top; to reach at the bottom awful behavior is enough.

Some people are really poor...they even don't have dreams to fulfill.

Lets paly HOLI to divide others sorrows and multiply their happiness. Lets play HOLI to make everybody bloom in the wind of HOLI.

Don't beg for you own piece of sky. Earn the prestige to take possession of it.

Kezia Kezia Popularity

Kezia Kezia Popularity

Close
Error Success