Ambrish Kumar Poems

Hit Title Date Added
1.
मेरा गांव बदल रहा है

मेरा गांव बदल रहा है, सोया हुआ रक्त उबल रहा है।
पहले मिलजुल कर रहते थे, अब एक दूसरे को निगल रहा है ।।
सुना था मकान कच्चे है पर रिश्ते पक्के होते थे गांव में ।
बच्चे बूढे, हारे थके श्रमिक किसान सब खुश थे छाव में ।।
...

2.
मैंने क्या किया

माँ बाप ने जो कहा वो मैंने किया
परिवारीजनों ने जो कहा वो मैने किया
अपनों ने जो कहा वो मैने किया
पर कभी सोचता हूँ, मैने क्या किया
...

3.
नर पर नारी भारी है

4.
आज कुछ तूफानी करते है

वोट देकर जिनको जिताया ।
कर भरोसा जिनको संसद पहुचाया।।
आज उनको सामने आइना रखते है ।
क्युकी आज कुछ तूफानी करते ।।
...

माँ तुमने ये क्या कर दिया ।
गौद में ही मौत की नींद सुला दिया ।।

माँ तुम तो पतित पावनी थी ।
...

6.
संकल्प ही विकल्प है

संकल्प ही विकल्प है
प्राण वायु अल्प है
बीत रहा कल्प है
सोच क्या विकल्प है
...

तुम्हारे साथ धीरे धीरे चलने लगा हूँ मै
तुम मानो या न मानो अब बदलने लगा हूँ मै

मै तुम्हारी, माँ से बराबरी नहीं कर रहा
...

Close
Error Success