हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई ख़तरे में हर भाई है Poem by NADIR HASNAIN

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई ख़तरे में हर भाई है

किस रस्ते पर चल बैठे हम हरसू गहरी खाई है
चारों तरफ़ नफ़रत की आंधी काली घटाएं छाई है
कोई तो आए राह दिखाए ज़हरीली आंधी से बचाए
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई ख़तरे में हर भाई है
किस रस्ते पर चल बैठे हम हरसू गहरी खाई है


कल तक दोस्त चचा और भाई गीत ख़ुशी के गाते थे
एक दूजे के बिना ना हरगिज़ एक पल भी रहपाते थे
ज़ात पात हो धर्म या भाषा बीच में कुछ ना लाते थे
सोच बदल दी बदला नज़रया ऐसी आग लगाई है
किस रस्ते पर चल बैठे हम हरसू गहरी खाई है


नहीं ये गीता ना क़ुरआन नहीं वह अल्लाह ना भगवान्
नहीं सिखाता मज़हब कोई किसी की लेलो लड़ कर जान
अमन प्यार का दुश्मन हरसू ज़हर फ़िज़ा में घोल रहा
ओछी सियासत धर्म ज़ात की चारों तरफ़ गरमाई है
किस रस्ते पर चल बैठे हम हरसू गहरी खाई है

By: नादिर हसनैन

Thursday, July 13, 2017
Topic(s) of this poem: sadness,sorrow
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success