Unka Andaj Poem by Upendra Singh 'suman'

Unka Andaj

एक ग़ज़ल- मज़ा आ गया
उनका अंदाज़ ज़ेहन पे यूं छा गया|
कुछ न कहिये ‘सुमन' बस मज़ा आ गया|

रूख़ से जुल्फों की काली घटा जो उठी|
यूँ लगा चाँद ख़ुद मेरे घर आ गया|

उनसे नज़रें जो दो-चार मेरी हुईं|
बिन पिए यार मुझ पे नशा छा गया|

स्याह आखों में मय का समंदर ‘सुमन'|
रिंद मैं साक़िया की रज़ा पा गया|

हुस्न की इस कफ़स को मैं क्या नाम दूँ|
ख़ूबसूरत सी मैं इक सज़ा पा गया|
उपेन्द्र सिंह ‘सुमन'

Sunday, July 13, 2014
Topic(s) of this poem: love
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success