Surya Vandana सूर्य वंदना Poem by S.D. TIWARI

Surya Vandana सूर्य वंदना

सूर्य वंदना

सूर्य देव! हे जीवन कारक
जीवों के बहु कष्ट निवारक;

तुमसे तिमिर, तुमसे ही घाम
करते हैं हम तुमको प्रणाम।

उषा और प्रत्युषा के स्वामी
ब्रह्माण्ड के तुम अंतर्यामी;

ज्ञान तुम्हीं, विज्ञान तुम्हीं हो
जीवों का वरदान तुम्हीं हो;

रात तुम्ही से, प्रभात भी तुमसे
गतिशील है बात तुम्हीं से;

सम्पूर्ण सृष्टि का तुम प्रकाश
तुमसे ही है जीवन की आस;

तुमसे ही जग है हरा भरा
तुमसे ही जगती बसुंधरा;

तुमसे उत्पन्न वेदों का ज्ञान
तुम नक्षत्रों में श्रेष्ठ प्रधान;

ज्ञान रश्मि मन मानस भरना
सुखमय उज्वल जीवन करना;

प्रकाशमान तुमसे ब्रह्माण्ड
हे सूर्य देव! तुमको प्रणाम।

(C) एस० डी० तिवारी

Tuesday, October 28, 2014
Topic(s) of this poem: prayer
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success