Kyon Na Gaye The Tham (Hindi) क्यों न गए थे थम Poem by S.D. TIWARI

Kyon Na Gaye The Tham (Hindi) क्यों न गए थे थम

क्यों न गए थे थम

प्यार के वो चार पल जब मिले थे हम
क्यों न गये थे थम
चाँद तारों के आगे खाए जो कसम
संग में रहने की मिल जुल जनम जनम
हम दोनों ने सनम
क्यों न गये थे थम
चुपके से बहारें आने लगी थी
कलियाँ चमन की मुस्कराने लगी थी
पड़ गये कितने कम
क्यों न गये थे थम
पाने लगी थी जिंदगी नया रंग भी
गाने लगे थे झूम कर के विहंग भी
खुशियों के परचम
क्यों न गये थे थम

एस० डी० तिवारी

Saturday, January 30, 2016
Topic(s) of this poem: hindi,love
POET'S NOTES ABOUT THE POEM
Wish! those moments of love had stopped.
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success