बादल की िकश्ती Poem by milap singh bharmouri

बादल की िकश्ती

अँबर के दिरया में
बादल की िकश्ती
न जाने िकस ओर जा रही है

कुछ संभलकर
कुछ िबखरकर
नया रूप पा रही है

देखो-
सूरज की रौशनी में
कभी सोने का कभी चाँदी-सा
कभी इंद्रधनुष का रूप पा रही है
और सूरज के िबना
खूँखार -िबकराल
जैसे नाश का प्रतीक बना रही है

अँबर के दिरया में
यह बादल की िकश्ती
न जाने िकस ओर जा रही है

POET'S NOTES ABOUT THE POEM
इस किवता में गुरू के महत्ब को िदखाया गया है.
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success