Kumar Sawariya

Kumar Sawariya Poems

## ये जवानी तो दीवानी है। ##


जब एक लड़की पर मेरी पड़ी नजर।
...

Dil Tod Do Bhale Hi Par Vishwash Na Todo
Bada Kar Diya Gar To Phir Sath Na Chhodo

Milti Hai Khushiya To Milte Hai Gum Bhi
...

Kar Denge Jaan Nisar, Hum Batan Ke Baaste
Ab To Chalne Lage Hai, Hum Aman Ke Raaste

Rukna Na Raaho Me Kabhi, Thakna Na Raaho Me
...

Kurbaan Batan Ke Liye Kar Do Apni Jaan
Lahraayega Tiranga To Banee Rahegi Shaan

Gangaa Bhee Hamaari Hai Himaalaya Bhee Hamaaraa Hai
...

## जय shree krishna जय shree राधे। ##


जय shree krishna जय shree राधे।
...

## मुझको तुमसे कुछ कहना है। ##

मुझको तुमसे कुछ कहना है।
तेरे दिल मे मुझे अब रहना है।
...

## औरत तेरे रूप अनेक ##

औरत तेरे रूप अनेक, पर तु लाखों मे है एक।
क्यूँ समझें तु खुद को छोटा, दिल मे झाँककर अपने देख।
...

Kumar Sawariya Biography

the orignal name of kumar sawariya is manoj kumar. he is now software engineer in cyber futurstic india pvt ltd(jaipur) . early life and education kumar sawariya was born on 25 september 1992 in hindaun city, disst- karauli, rajasthan. he is the eldest among the four brothers and sister. he started his schooling from shree bajrang vidhya mandir hindaun city where he spent a part of his childhood.after completing his intermediate from jawahar navodaya vidhyalaya sawai madhopur he decided to make his career in engineering but he has a great intrest in writing poem and gazals so he decided to use writing professionaly.)

The Best Poem Of Kumar Sawariya

Ye Jawani To Diwani Hai

## ये जवानी तो दीवानी है। ##


जब एक लड़की पर मेरी पड़ी नजर।
मुझे लगने लगी वो मेरी जाने जिगर।

शुरू मैंने उसे किया निहारना ।
पर लोगों को लगा वो ताडना।

था पुर्णिमा के चाँद सा चेहरा ।
ना बादलों का हो जिस पर कोई पेहरा।

बो आंखे काली मोटी थी।
लंबी बालों की चोटी थी।

थे गोरे गोरे उसके गाल।
थी नागिन जैसी उसकी चाल।

बो होंठ थे मदिरा के प्याले।
जिन्हें देख बने हम दिलबाले।

बो कुदरत का कोई कमाल थी।
पर लोगों की नजरों मे माल थी।

पर इससे फर्क नही पडता।
अब बो थी सब करता धरता।

ना उसने किया मुझ पर कोई गौर।
मुझे मिल ना सका जब तक कोई और।

मुझे लगने लगे बो अपने से।
फिर आने लगे मुझे सपने से।

सपनों मे बातें होने लगी ।
यु ही मुलाकाते होने लगी।

मन लगता नही उसे देखे बिन।
कट रही राते तारे गिन गिन ।

अब तक था उसने कुछ ना कहा।
ये अत्याचार दिन रात सहा।

ना मुझे कुछ फायदा होने लगा।
उसे लगा कुछ ज्यादा होने लगा ।

उस दिन उसने आंखे खोली।
ले साथ बहन एक मुहबोली।
बंदूक से निकली सी गोली ।
मेरे पास आई मुझसे बोली।

अब बंद करो मुझे घुरना।
मेरा boyfriend है सुरमा।
तेरी हड्डी पसली तोडेगा ।
नही चलने लायक छोडेगा।

बो चली गई थी यह कहकर।
आंसु निकले थे बह बहकर।

सोचा मैंने क्या करूँ जीकर।
तभी पड़ी नजर एक लड़की पर।

दिल फिर से मेरा बहक गया।
ये फर फर करके चहक गया।

अब फिर से बही कहानी है।
ये जवानी तो दीबानी है।

By-कुमार साबरिया
8058606438

Kumar Sawariya Comments

Kumar Sawariya Popularity

Kumar Sawariya Popularity

Close
Error Success